मनीष पॉल बॉलीवुड में एक एक्टर और होस्ट के रूप में जाने जाते हैं. वे अक्सर बॉलीवुड के महत्वपूर्ण अवॉर्ड शो की एकरिंग करते दिखते हैं. 3 अगस्त 1981 को जन्मे मनीष अपनी अजीबों गरीब शरारतों के लिए भी मशहूर हैं. 2016 में वे एक ऐसी ही घटना के लिए चर्चा में आए थे.
हुआ यह था कि दो साल पहले हुए एक इवेंट के दौरान होस्ट और एक्टर मनीष पॉल और अनुपम खेर के बेटे सिकंदर से यह सवाल किया गया कि क्या वह दोनों होमोसेक्शुअलिटी पर बेस्ड फिल्म में काम करना चाहेंगे? तो उन्होंने बेझिझक हां कहा. यहां तक कि होमोसेक्शुअलिटी पर बेस्ड फिल्म करने के लिए वह कितने सहज हैं इसका नमूना भी पेश कर दिया. उन्होंने कहा कि वे होमोसेक्शुअलिटी को दिखाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं और यह कहते हुए उन्होंने कैमरे के सामने लिपलॉक को अंजाम दिया.
मनीष पॉल ने पिछले साल अपने बर्थडे पर एक बड़ी पार्टी दी थी. जिसमें कई बॉलीवुड और टीवी दुनिया की हस्तियों ने शिरकत की थी. झलक दिखला शो के पिछले सीजन्स में जज रहीं माधुरी दीक्षित ने भी पार्टी अटेंड कर मनीष पॉल के बर्थडे खास बनाया था. दिल्ली में जन्मे मनीष ने आरजे और वीजे के रूप में करियर शुरू किया था.

No comments:
Post a Comment